रिषिकेष, नवम्बर 7 -- ग्राम पंचायत प्रतीतनगर की आम बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। बैठक में किरायेदारों के राशन कार्ड बनाने पर भी रोक लगाई गई है। शुक्रवार को प्रतीतनगर नगर ग्राम पंचायत की आम बैठक आहूत की गई, जिसमें पंचायत के विकास कार्यों की रूपरेखा तय की गई। पंचायत की खुली बैठक देर शाम तक जारी रही। ग्राम प्रधान राजेश जुगलान ने बताया कि ग्राम पंचायत का हाल अब अमृत सभागार के नाम से जाना जाएगा। बैठक में विधवा, विकलांग, परित्यक्ता और वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र लोगों का चयन किया गया। उन्होंने बताया की बाहर से आए लोग पंचायत की अनुमति के बिना गांव में फेरी का व्यवसाय नहीं कर पाएंगे। साथ ही ग्राम पंचायत की भूमि चिन्हित कर उस पर साइन बोर्ड लगाने का निर्णय भी लिया गया। मौके पर पंचायत सचिव कृपाराम जोशी, अनिता भट्ट, सुषमा नकोटी, मे...