रुद्रपुर, अगस्त 28 -- खटीमा। खटीमा निवासी प्रतीक सतवाल को ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग ने सर्वश्रेष्ठ होटलियर आतिथ्य आप प्रदाता के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया है उन्होंने आधिकारिक तौर वर्दी पर भारतीय ध्वज के साथ ऑस्ट्रेलियाई ध्वज का ब्रोच भी लगाया है।ये पुरस्कार प्रतीक सतवाल को ऑस्ट्रेलियाई ए आई एस अधिकारी रमणीक खुल्लारा ने दिया। सतवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और बड़े भाई करण सतवाल और पत्नी तथा के आई टी एम कॉलेज खटीमा के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट को दिया। उन्होंने कहा कि परिस्थितियों में सभी ने मेरा साथ दिया । प्रतीक ने अपनी शिक्षा हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से करने के बाद खटीमा के प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट कॉलेज के आई टी एम से प्राप्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...