नई दिल्ली, मई 8 -- प्रतीक बब्बर प्रिया बनर्ज के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। उनकी पहली शादी सान्या सागर से हुई थी, जो नहीं चली। तलाक के बाद प्रतीक का मन प्यार और शादी से हट गया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वह औरतों से बदला लेने के मोड में आ गए थे। सुंदर लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगे थे। प्रतीक ने बताया कि उनके अंदर का जानवर बाहर आ गया था।शादी का हुआ जिंदगी पर असर प्रतीक बॉलीवुड बबल से बात कर रहे थे। उन्होंने अपनी शादी और रिलेशनशिप्स पर बात की। वह बोले, 'यह बड़ा मेंटल ब्लॉक था। मुझ पर जो बीता उसके बाद मैंने दिमाग बना लिया कि प्यार और शादी वाले ऑप्शंस मेरे लिए नहीं हैं। मैं अपनी पिछली शादी में सबकुछ दे चुका था। जिंदगी और रिश्तों ने भले ही मेरे साथ कुछ भी किया हो, मैंने अपना फर्ज निभाया। दुर्भाग्य से वो शाद...