नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एक बड़े किरदार की तलाश में हैं। एक्टर ने फिल्म जाने तू या जाने ना में साइड किरदार निभाकर अपना अचिंग डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म सावारिया के लिए संजय लीला भंसाली प्रतीक को कास्ट करना चाहते थे। उस समय प्रतीक की उम्र 18 साल थी और वो रिहैब सेंटर में अपनी नशा करने की आदतों से लड़ रहे थे। रणबीर नहीं प्रतीक थे सावरिया के लिए पहली पसंद बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में प्रतीक ने बताया कि फिल्म सावरिया के लिए उन्हें चुना गया था। एक्टर ने कहा, "दुर्भाग्य से, मैं उस समय रिहैब में था। मैं 18 साल का था। मैं रिहैब में था। मिस्टर भंसाली ने हमारे लैंडलाइन पर कॉल किया था।" जब उनसे पूछा गया कि क्या भंसाली को उनके रिहैब में होने के बार...