नई दिल्ली, मई 7 -- प्रतीक बब्बर और उनके पिता राज बब्बर के बीच अनबन की खबरें बीते दिनों सुर्खियों में रहीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक ने बताया कि जब वह बड़े हो रहे थे तो मां और पिता न होने पर अजीब लगता था। लोग दया दिखाते थे। धीरे-धीरे उन्हें अपने मां-बाप से नफरत होने लगी थी। उनके अंदर यह युद्ध चलता रहता था कि क्या वह अपनी मां को प्यार करते भी हैं या नहीं।खुद को नहीं मानते थे स्मिता का बेटा बॉलीवुड बबल से बातचीत में प्रतीक बोले, 'मैं अभी भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहा हूं।' उन्होंने बताया कि वह खुद को स्मिता पाटिल का बेटा ही नहीं मानते थे। प्रतीक बोले, 'मैं उनसे और अपने पिता से नफरत करने लगा था। उनकी गैरमौजूदगी में बड़े होना एक अलग ही फीलिंग थी, लोग मेरे साथ अलग तरह से व्यवहार करते थे, दया दिखाते थे। यह बहुत अलग तरह से था और इसलिए ...