नई दिल्ली, फरवरी 17 -- प्रतीक बब्बर अपना नाम बदल प्रतीक स्मिता पाटिल कर चुके हैं। रीसेंटली उनकी शादी में बब्बर फैमिली को भी नहीं बुलाया गया था। शादी के बाद प्रतीक और उनकी वाइफ प्रिया बनर्जी ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ी बातें कीं। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को ही क्यों चुना। साथ ही बब्बर फैमिली के वेडिंग में शामिल न होने पर भी बात की।स्मिता पाटिल के घर की शादी हमारे सहयोगी Hindustantimes.com से बातचीत में प्रिया ने बताया, 'हमारी शादी एकदम वैसी हुई जैसी हमने सोची थी। यह पर्सनल थी और उन लोगों के साथ थी जिन्हें हम प्यार करते हैं। यह खास थी क्योंकि हम दोनों ने रॉक क्लिफ में शादी की जो कि प्रतीक की मां का घर है। उन्होंने वो घर खरीदा था ताकि प्रतीक के साथ वहां रह सकें लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पाया। हम मानते हैं कि यह हमारे लिए उनक...