प्रयागराज, मई 5 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में प्रतीक्षा सूची से आठ अभ्यर्थियों को संस्कृत से पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा। इविवि संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के प्रवेश न लेने के कारण रिक्त सीटों के सापेक्ष सीएमपी कॉलेज में चार और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज व ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में प्रतीक्षा सूची से दो-दो अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को 13 मई की शाम पांच बजे तक शोध प्रस्ताव सहित आवेदन करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...