बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज आटामांडा में विद्यालय की मेधावी छात्राओं को विभिन्न पदों पर एक दिन के लिए कार्यभार सौंपा गया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तीकरण, सुरक्षा व संरक्षा को बल देने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉ. कुलदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं में नेतृत्व शक्ति व निर्णय लेने की क्षमता के विकास को कक्षा 12 की मेधावी छात्रा प्रतीक्षा गोस्वामी को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य, महिमा गौतम को उप प्रधानाचार्य, पलक मौर्य को चीफ प्रॉक्टर, शालू गंगवार को परीक्षा संयोजक, कासिफा को वरिष्ठ सहायक, शिवानी, नीशू को छात्रवृत्ति प्रभारी, मीनाक्षी को एमडीएम प्रभारी व मंतशा को टेक्निकल कार्य प्रभारी बनाया गया। शनिवार को विद्यालय का सभी कार्य संचालन इन्हीं छात्राओं के द्...