संभल, अक्टूबर 4 -- राजेश कुमार सरस्वती इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा प्रतीक्षा यादव का प्रदेश की अंदर 17 बालिका क्रिकेट टीम में चयन हुआ है । प्रतीक्षा के कोच व क्रिकेट प्रेमियों ने उनके चयन पर खुशी जताई है। शुक्रवार को सीता रोड के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड में सभी क्रिकेट प्रेमी इकट्ठे हुए और खुशी जताई। बताया कि प्रतीक्षा 5 अक्टूवर की सुबह 8.00 बजे मुरादाबाद से कानपुर के लिए राजरानी एक्सप्रेस से रवाना होगी । उनके साथ टीम मैनेजर संगीता सक्सेना भी जाएंगी इस मौके पर एमसीसी एकेडमी के कोच अनिल कपूर, फील्डिंग कोच कुश रावत, विकास माथुर, पुनीत शर्मा, वंश, लक्ष्य, आदि ने प्रतीक्षा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतीक्षा यादव पिछले एक बर्ष से एमसीसी एकेडमी पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर कोच अनिल कपूर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...