सिद्धार्थ, मई 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय में शनिवार की रात एक वृद्ध का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव के शिनाख्त में लगी हुई है पर अब तक पता नहीं चल सका है। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन के कुछ यात्री प्रतीक्षालय में वृद्ध का शव पड़ा देख स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक सद्दाम हुसैन ने मामले की सूचना जीआरपी चौकी सिद्धार्थनगर को दी। शव के पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया पर पहचान नहीं हो पाई। शव के पास एक पुराने झोले में पुराना बर्तन व बीड़ी माचिस आदि सामान बरामद हुआ है। देखने से लग रहा था कि कोई भिक्षा मांगने वाले वृद्ध था। जीआरपी चौकी सिद्धार्थनगर के एसआई अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त कराने के लिए कई स्टेशन अधीक्षकों...