नई दिल्ली, अगस्त 13 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में सभी छात्राओं के लिए प्रति सेमेस्टर 12 दिन मासिक धर्म अवकाश की मांग को लेकर नार्थ कैंपस आर्ट फैकल्टी के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मुद्दे पर बोलते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि बारह दिन का मासिक धर्म अवकाश हर छात्रा का अधिकार है। एनएसयूआई उनके साथ मजबूती से खड़ी है और जब तक दिल्ली विश्वविद्यालय इस नियम को लागू नहीं करता, हम लड़ाई जारी रखेंगे। यह प्रावधान दुनिया भर में और भारत के कई विश्वविद्यालयों में मौजूद है। एनएसयूआई ने पंजाब विश्वविद्यालय में भी इसके लिए संघर्ष किया है। एनएसयूआई नेताओं ने जोर देकर कहा कि मासिक धर्म स्वास्थ्य सीधे तौर पर ...