रामगढ़, मई 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता सह रामगढ़ नगर परिषद् के अध्यक्ष राजेश महतो और गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी के पुत्र समाजसेवी इशान चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को रामगढ़ नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान क्षेत्र की ज्वलंत मुद्दों पर ध्यानाकर्षित करते हुए अविलंब समाधान करने की मांग की गई। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स में लगने वाले फाइन पर रोक लगाई जाए, नगर परिषद क्षेत्र के सभी 32 वार्ड में पेयजल आपूर्ति की सुविधा सुनिश्चित की जाए, क्षेत्र में लगे सभी स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द चालू किया जाए, साथ ही खराब लाइटों को दूरूस्त किया जाए, वार्ड नं 30 मुर्रामबारी से केजीटी अस्पताल तक खराब पाइप लाइन को ठीक करवा कर पेयजल आपूर्ति शुरू करने सहित अन्य मांग ह...