बेगुसराय, सितम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का है। शिक्षा से लेकर खेल, कला, विज्ञान, तकनीक, रोजगार और सामाजिक जीवन हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। बच्चों के लिए यह चुनौती और भी बड़ी है। क्योंकि उनकी मानसिकता, आत्मविश्वास और कौशल अभी विकसित हो रहे होते हैं। यदि उन्हें सही दिशा, माहौल और मार्गदर्शन मिले तो वे इस प्रतिस्पर्धी युग में सफल हो सकते हैं। किसी भी प्रतिस्पर्धा में सफलता का पहला आधार आत्मविश्वास है। बच्चों को यह विश्वास होना चाहिए कि वे कठिन से कठिन परिस्थिति का सामना कर सकते हैं। माता-पिता और शिक्षक उन्हें छोटे-छोटे कार्य सौंपकर पूरा करने पर प्रोत्साहन दें। इससे उनमें आत्मबल बढ़ता है। शहर के डुमरी स्थित विकास विद्यालय में 26 सितंबर को हिन्दुस्तान अखबार के बैनर तले हिन्दुस्तान ओलं...