गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर आयोजित वित्तीय एवं व्यावसायिक कौशल पर आधारित सात दिवसीय ऑनलाइन वैल्यू एडेड कोर्स का समापन बुधवार को हुआ। सत्र की शुरुआत विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रो. एसवी पाठक ने की। मुख्य अतिथि किरोरी मल कॉलेज के प्रो. पुष्पेन्द्र कुमार ने वैक कोर्स की महत्ता के बारे में बताया। सात दिवसीय कोर्स में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। संचालन डॉ. सारिका गुप्ता एवं डॉ. अंशिका मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ. अभिषेक, डॉ. फारोजा, डॉ. खुशबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...