रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) ने देशभर के उद्यमियों से उनके उत्पादों की लागत कम करने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती लाने के लिए सुझाव मांगे हैं। मंत्रालय का उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र को अधिक सक्षम, सशक्त व प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उत्पादन लागत में व्यावहारिक बोझ का पता लगाना और नीतिगत सुधार करना है। एमएसएमई को यह पूछा जा रहा है कि उनके उत्पादों के दाम क्यों बढ़ते हैं और किस तरह लागत कम की जा सकती है। मंत्रालय ऐसे उद्यमियों से समस्याओं और समाधान पर भी ठोस सुझाव मांग रहा है। मंत्रालय कलस्टर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक बैठकें, कार्यशालाएं कर रहा है। इसके जरिये उद्योगों की वास्तविक चुनौतियों पर चर्चा की जा रही है। एमएसएमई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मुताबिक सुझाव आने पर ऐसी नीति...