हरिद्वार, सितम्बर 26 -- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि उपभोक्ताओं के विश्वास और लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप होना चाहिए। यह बातें उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। भारतीय मानक ब्यूरो की देहरादून शाखा ने हरिद्वार में विश्व मानक दिवस के मौके पर सिडकुल के एक होटल में मानक महोत्सव का आयोजन किया। इसमें ज्वैलर्स, उद्योग प्रतिनिधि, विद्यालयों के छात्र, सरकारी अधिकारी और आमजन ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि कोई भी वस्तु खरीदते समय भारतीय मानक ब्यूरो का चिन्ह अवश्य देखे। ब्यूरो उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध करान...