बरेली, दिसम्बर 12 -- सोबतीस पब्लिक स्कूल प्रतिस्पर्धा में नन्हें छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बड़े उत्साह और हर्षोल्लास किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता,आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ मुख्य अतिथि मेजर हरकीरत सिंह, स्कूल डायरेक्टर आकृति सोबती द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्रधानाचार्य डा0 गुरदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। 10 विद्यालयों से 105 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। 3 से 5 वर्ष तथा 6 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि ने उपकार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्ता...