बोकारो, जुलाई 8 -- सोमवार को सीसीएल कथारा जीएम सह विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय कुमार ने डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में शिरकत की। छात्राओं ने तिलक और आरती के साथ वैदिक परंपरा का निर्वहन करते हुए उनका अभिनंदन किया। वहीं गतिविधियों के पश्चात स्वच्छता पखवाड़ा एवं योग दिवस के अवसर पर हुए सभी प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण किया गया। ज्ञात हो कि 16 जून से 30 जून तक सीसीएल के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थीं। जीएम ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज के युग में बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना अत्यंत आवश्यक है। यह प्रतिस्पर्धा बच्चों का मानसिक विकास तो करती ही है साथ ही साथ इन्हें भव...