मुजफ्फर नगर, जुलाई 6 -- बरला इण्टर कॉलेज, बरला में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य की दिशा तय करने हेतु एक कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं के उपरांत उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं, तकनीकी व व्यावसायिक कोर्सों तथा रोजगार के क्षेत्रों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर कैरियर मार्गदर्शक राकेश कुमार ने छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान, वाणिज्य तथा कला वर्ग से जुड़े छात्र किस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, सिविल सेवा, डिफेंस, डिजाइन, शोध, अध्यापन आदि में अपना कैरियर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में आत्ममूल्यांकन, समय प्रबंधन एवं लक्ष्य निर्धारण अत्यंत ...