मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। भारतीय मुक्केबाजी संघ के नवनियुक्त महासचिव प्रमोद कुमार शुक्रवार को मेरठ स्थित कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। यहां पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी समेत तमाम पदाधिकारियों ने स्वागत सम्मान किया। नवनियुक्त महासचिव ने मुक्केबाजी कि ज्यादा से ज्यादा स्पर्धा को आयोजित करने पर जोर दिया। कहा कि जितनी ज्यादा स्पर्धाएं मुक्केबाजी की आयोजित होगी, उतनी ही नई प्रतिभाएं निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगी। प्रमोद कुमार इससे पहले उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव रह चुके हैं। 21 अगस्त को उन्हें बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का महासचिव बनाया है। उन्होंने कहा कि अब बॉक्सिंग के स्तर को और अधिक सुधारा जाएगा। अब बॉक्सिंग में सुविधाओं की झड़ी लगेगी। उनका लक्ष्य ओलंपिक में अधिक से अधिक खिलाड़ी मेडल लाएं यही है। उन्होंने बता...