सिमडेगा, फरवरी 7 -- केरसई, प्रतिनिधि। प्रखंड के मिशन स्कूल टैंसेर में शुक्रवार को वार्षिक‍ खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ ज्ञानमणि एक्का एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में सीओ देवकांत सिंह, थाना प्रभारी रामनाथ राम एवं पश्चिमी टैंसर पंचायत के मुखिया उपस्थित थे। खेल दिवस की शुरुआत बीडीओ और सीओ ने संयुक्‍त रुप से फीता काटकर किया। बीडीओ ने कहा कि खेलकूद में सफलता पाने के लिए लगन और मेहनत जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि खेलों से केवल शारीरिक विकास नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। आगामी समय में यह प्रतिस्पर्धाएं उनके आत्मविश्वास को और मजबूत करेंगी, जिससे वे जीवन में एक दिन शिखर पर पहुंच सकेंगे। मौके पर जूनियर और सीनियर वर्ग में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, साइकिल रेस, मुर्ग...