नैनीताल, मई 4 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के पांच स्कूलों के पूर्व छात्रों ने रविवार को एक-दूसरे से मुलाकात की और विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। बोट हाउस क्लब में बिड़ला विद्या मंदिर, सैंट मैरी कॉन्वेंट 'रैमनी, ऑल सेंटस कॉन्वेंट, शेरवुड और सैंट जोसफ कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएं पहुचे। देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के इस ग्रुप को 'ब्रास नाम दिया है। जिसमें 1965 से 2015 बैच तक के दर्जनों छात्र-छात्राएं अपने पुराने और नए साथियों से मिलने पहुंचे। सभी पूर्व छात्र दोपहर को बोट हाउस क्लब में एकत्रित हुए। छात्र-छात्राएं एक दूसरे के साथ यादें साझा कीं। इसके बाद तम्बोला गेम, डांस , कैट वॉक किया गया। जिसके विजेता पूर्व छात्र कर्नल मनोज साह और छात्रा गीता साह रही। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक ...