अररिया, अप्रैल 20 -- संस्थान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को फायदा संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम: प्राचार्य अररिया, वरीय संवाददाता अररिया के रामपुर कोदरकट्टी स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान के लिए यह गर्व का क्षण है कि यहां के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभागों के कुल 41 छात्रों का चयन देश की प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल कंपोनेंट निर्माण कंपनी एसकेएच ग्रुप ऑपरेशनल इंजीनियर ट्रेनी के पद के लिए हुए हैं। संस्थान के प्राचार्य इंजीनियर अभिजीत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण है, बल्कि विद्यार्थियों की मेहनत, लगन एवं दृढ़ संकल्प का भी प्रतीक है। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन संस्थान परिसर मे...