अलीगढ़, अगस्त 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 1948 में स्थापित शहर के प्रतिष्ठित अलीगढ़ क्लब कार्यकारिणी का चुनाव 14 सितंबर को होगा। क्लब की सदस्यता एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रूपए कर दी गई है। गुरुवार को क्लब में पदेन अध्यक्ष डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसले लिए गए। अलीगढ़ क्लब की स्थापना आजादी से पहले की है। घंटाघर से एएमयू सर्किल की तरफ जाने वाली सड़क पर यह प्राचीन इमारत स्थित है। दिसंबर 2017 में क्लब की कार्यकारिणी के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में सचिव पद पर पिंकी भाटिया ने जीत हासिल की थी। तब हुए मतदान में कुल 420 वोटरों में से 95.23 फीसदी वोटरों ने वोट डाले थे। गुरूवार को क्लब परिसर में कार्यकारिणी की बैठक पदेन अध्यक्ष डीएम की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एक सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, 12 कार...