अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या। वरिष्ठ संवाददाता। इस बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर होने वाले पंच दिवसीय समरोह के दरमियान रामलला के दर्शन यथावत जारी रहेंगे। समारोह के संबंध में शनिवार को हुई बैठक में इस बात पर सहमति बन गई। दोपहर 1 बजे यात्री सेवा केंद्र में हुई बैठक में ट्रस्टी डॉ. डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि 29 दिसंबर 25 से 2 जनवरी 26 तक होने वाले उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में नियमित दर्शन स्वाभाविक रूप से जारी रहेंगे। मंदिर में प्रभु श्रीरामलला को समर्पित की जाने वाली राग सेवा व परिसर के अन्य आध्यात्मिक अनुष्ठान जन सामान्य तक पहुंच सकें इसके लिए इस बार प्रबंध किए जा रहे हैं। व्यवस्थागत कारणों के चलते अधिकाधिक लोगों का परिसर पहुंचना संभव नहीं होता, किंतु यहां होने वाले आयोजनों को विभिन्न संचार माध्यमों से उन तक अवश...