देहरादून, दिसम्बर 4 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में गुरुवार को सुशीला देवी मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का फ़ाइनल आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिष्ठा बर्थवाल, योशिता सिंघल और मिताली नेगी बनी विजेता रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ नैनीताल हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार जनरल डीपी गैरोला और कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रतियोगिता 30 दिन तक चली, जिसमें 29 कोर्ट बनाए गए और 38 निर्णायकों ने मूल्यांकन किया। फ़ाइनल में प्रतिभागियों ने सर्वोच्च न्यायालय की काल्पनिक पीठ के सामने इस मुद्दे पर बहस की कि क्या राज्यपाल किसी बिल को राष्ट्रपति की संस्तुति के नाम पर अनिश्चित समय तक रोक सकते हैं। डीपी गैरोला ने छात्रों को वकालत के गुर सिखाते हुए एआई पर अत्यधिक निर्भर न रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में प्रो. राधेश्याम झा, डॉ. ऐश्वर्...