मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ। सर्राफा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने सोमवार को नगर में सर्राफा सेवा समिति कार्यालय के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिष्ठान की सुरक्षा बेहतर ढंग से करना बहुत ही आवश्यक है। जिलाध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा कि संगठन का कार्यालय खुल जाने से संगठन को और मजबूती प्रदान मिलेगी। मुख्य अतिथि एलआईसी के निदेशक विनोद वर्मा ने सर्राफा सेवा समिति के कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही साथ सर्राफा व्यापारी के यहां हुई चोरी के मामले में जल्द पर्दाफाश की मांग किया गया। इस अवसर पर निखिल वर्मा, नगर अध्यक्ष कन्हैया वर्मा, नगर महामंत्री कर्ण शांडिल्य, मनोज वर्मा, योगेश वर्मा, हरिओम, अखिलेश, अरुण कुमार वर्मा, दिनेश वर्मा, नीरज वर्मा, सूरज वर्मा, अनिल वर्मा, रोहित वर्मा, सुजीत वर्मा, संजय वर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हि...