कौशाम्बी, दिसम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में सोमवार को व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। गोष्ठी में विभिन्न थाना क्षेत्रों के सर्राफा व्यापारी, उद्योगपति, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा स्थानीय व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। अध्यक्षता करते हुए डीएसपी यातायात सत्येंद्र तिवारी ने व्यापारियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, रात्रि गश्त बढ़ाने तथा पुलिस-व्यापारी समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही हेल्पलाइन नंबरों का प्रभावी उपयोग करने की अपील की। व्यापारियों से आग्रह किया गया कि किसी भी संदि...