नवादा, अप्रैल 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में किशोर की हत्या प्रतिशोधवश की गयी थी। अभी तक की पुलिसिया जांच में यह बात सामने आयी है। साथ ही परिजनों ने भी इस मामले में प्रतिशोध में हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो की है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में मुख्य आरोपित नीतीश कुमार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नीतीश को देर रात पटना के एक इलाके से पकड़ा। वहीं तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस इन सभी से घटना की बाबत पूछताछ कर रही है और इनके विरुद्ध तकनीकी व मानवीय साक्ष्य इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। मामला नवादा के गोपाल नगर निवासी राजू कुमार उर्फ काजू की हत्या से जुड़ा है। 17 वर्षीय राजू गोपाल नगर के रामपदारथ यादव का बेटा बताया जाता है। बदम...