सासाराम, जून 2 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता जिले के सूर्यपुरा में सोमवार की सुबह करीब 9 बजे प्रतिशोध में दिन दहाड़े एक युवक की गमछा से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। तीन की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना बिक्रमगंज मालियाबाग एनएच -120 के लिंक रोड इमिरीता- गोशलडीह पथ पर इमिरीता गांव के समीप की है। मृतक सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कवई गांव निवासी हृदयानन्द राम उर्फ़ सगुन राम का बड़ा पुत्र योगेंद्र राम बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने बताया कि योगेंद्र मजदूरी का काम करता है। रोज की तरह वह तैयार हो कर अपने साइकिल से बिक्रमगंज के घुसिया गांव मे मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी मध्य ब्लू रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में आये अपराधियों ने योगेंद्र को इमिरीता गांव के समीप नहर पर घेर लिया। योगेंद्र के गमछा से ही उसका...