सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय परिसर में डीएओ आलोक कुमार ने विभाग में संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 25 फरवरी को किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी होनी है। इससे पहले ई-केवाइसी और एनपीसीआई की प्रक्रिया नहीं पूरी करने वाले किसानों का शत - प्रतिशत इस कार्य को कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसबार बिहार के दरभंगा जिले से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अलगी किस्त पूरे देश के किसानों के लिए जारी की जाएगी। इसलिए, जिले के किसान उक्त योजना से वंचित नहीं रहे। इसके लिए प्रमुखता के आधार पर शत - प्रतिशत ई-केवाइसी कराना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा कृषि विभाग से चलने वाली योजनाएं, जिसमें परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले में प्रमाणित गेहूं बीज उत्पा...