लखीसराय, जनवरी 2 -- कजरा, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 11 दिसंबर 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास से संबंधित सूचना मांगी गई थी, लेकिन बीईओ द्वारा अब तक संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए डीईओ लखीसराय ने दोबारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 02 जनवरी 2026 तक आवासीय छात्रावास से संबंधित सभी आवश्यक प्रस्ताव और सूचनाएं अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। अन्यथा निर्धारित तिथि तक सूचना नहीं देने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। कांग्रेस नेता राजीव कुमार सिंह, कजरा भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं ...