आरा, जून 4 -- पीरो, संवाद सूत्र जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था और स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च के दौरान राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी। मुजफ्फरपुर में पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने और हसन बाजार में छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या करने वालों को सजा दिलाने की मांग की गयी। आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि राज्य भर में मार्च निकाला गया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। युवा नेता मनीर आलम, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, दुदुन सिंह, दिनेश्वर राम, कुणाल सिंह, श्रीभगवान राम, रामबाबू चंद्रवंशी, जवाहर सिंह, हरेराम राय, अरुण सिंह ने नुक्कड़ सभा में शामिल लोगों को न्याय के लिये सड़क पर उतरने का आह्वान किया।

हिंदी ह...