खगडि़या, जून 28 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि देश बचाओ अभियान के बैनर तले रेलवे जंक्शन चौक पर शुक्रवार को प्रतिरोध मार्च निकालकर पीएम व सीएम का पुतला फूंका गया। उक्त आंदोलन में उत्तर प्रदेश के इटावा में पिछड़ा कथावाचक को सिर मुड़ने, टीक काटने, मानवीय मूत्र पिलाने, प्रताड़ित-अपमानित करने एवं उड़ीसा में 14 दलितों के साथ मुंह में घास डालकर ठेहुना हाथ के बल रेंगने को मजबूर करने, भागलपुर नवगछिया में अति पिछड़ा महिला के साथ बलात्कार करने, राजद नेत्री सारिका पासवान के संदर्भ में अपमानित करने वाली गलत अपशब्द बयान बाजी करने आदि की निंदा की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार के अलावा उमेश ठाकुर, मधुबाला, मुरली रविदास, कालेश्वर ठाकुर, सोनू कुमार, गुड्डू ठाकुर, चंद्रहास यादव, गणेश गौरव, संजय सक्सेना आदि ने सक्रिय भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...