समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- मोहिउद्दीननगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का सोमवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण के विभिन्न बिन्दुओं को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं में बीमारियों की रोकथाम तथा उनकी नैदानिक समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास असर दिखाने लगे हैं। नियमित टीकाकरण की रफ्तार अब तेज होती जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की मृत्यु दर में कमी और जीवन प्रत्याशा में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 205 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं का नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डॉ. कुमार ने प्रसव कक्ष की व्यवस्थाएं देखीं और अस्पत...