बेगुसराय, जून 27 -- बीहट, निज संवाददाता। न्यू ईरा एकेडमी बीहट के कई बच्चों ने बेहतर रैंक के साथ बिहार पॉलिटेक्निक तथा पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफल होकर विद्यालय का नाम रौशन किया है। शुक्रवार को ऐसे सभी सफल बच्चों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ललन ने बताया कि बीहट निवासी रंजीत झा की पुत्री रत्नप्रिया, पवन कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, अनिल कुमार की पुत्री अंजलि कुमारी, अविनाश शाश्वत के पुत्र सार्थक शाश्वत, चकिया के श्रवण कुमार के पुत्र पीयूष राज, केशावे के मनोरंजन यादव के पुत्र मनीष राज तथा मल्हीपुर के नवीन मिश्र की पुत्री आरोही आदि पॉलिटेक्निक के लिए चयनित किये गये हैं। वहीं, बीहट के भरत कुमार सिंह की पुत्री शाम्भवी कश्यप, अविनाश शाश्वत की पुत्री शताक्षी शाश्वत, मल्हीपुर के मुकेश कुमार सिंह की पु...