कोडरमा, नवम्बर 8 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। ग्रिजली स्कूल में सिविल सेवाएं व सामान्य प्रतियोगी परीक्षाएं विषय पर प्रेरक सत्र का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् रामरतन अवध्या, कैरियर काउंसलर व बाल मनोवैज्ञानिक शिल्पी सिंह उपस्थित थे। इस सत्र में कक्षा 9वीं एवं 11वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बड़ी सोच विकसित करना था। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और अनुशासन की महत्ता समझाते हुए कहा कि सिविल सेवा का वास्तविक उद्देश्य केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सफलता पाने के लिए नियमित अध्ययन, अखबार पढ़ने की आदत, विश्लेषणात्मक सोच, करंट अफेयर्स की समझ और लेखन कौशल का विकास...