आजमगढ़, अगस्त 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में शुक्रवार को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र की सगे भाई ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी। उसने छोटे भाई की डांट से नाराज होकर उस पर चाकू से हमला किया था। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी 23 वर्षीय गौसुल कमर राजस्थान के कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। चार माह पूर्व वह घर आया था। शुक्रवार को गौसुल नमाज पढ़कर घर लौटा। उसका बड़ा भाई जिशान नमाज पढ़ने नहीं गया था। जिस पर गौसुल कमर बड़े भाई जिशान को फटकार लगाने लगा। इसके बाद गौसुल नाराज होकर घर से जाने लगा। वह घर के बाहर बाइक पर बैठा था। तभी जिशान चाकू लेकर पहुंचा और छोटे भाई पर हमला कर दिया। घटना के बाद जिशान मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल गौसुल कमर को परिजनों ने शहर के एक निजी अ...