आगरा, नवम्बर 22 -- अछनेरा स्थित राजकीय हाईस्कूल बस्तई में करियर विज्ञान-गणित मेला आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक संस्कृत पाठशाला आगरा मंडल वीरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं और शैक्षणिक परीक्षाओं में सफलता का मार्ग बताया गया। कक्षा 9 और 10 के छात्रों ने विज्ञान और गणित मेले में अपने कार्यशील मॉडलों के माध्यम से अपनी क्षमता प्रदर्शित की, जिससे विशिष्ट अतिथि प्रभावित हुए। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. सुशील कुमार जैन ने की। संचालन चेतना सिंह ने किया। पूर्व कमांडेंट एवं बैंक अधिकारी राजन अग्रवाल, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और पर्यावरणविद् डॉ. श्रीकांत कुलश्रेष्ठ तथा गणित शिक्षक प्रशांत पाठक कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल के शिक्षक अखिलेश मौर्य, सुरभि गुप्ता, प्रियंका तिवारी, ने...