बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क घटाने पर छात्रों ने जताई खुशी प्रतिनिधियों ने कहा कि नीतीश कुमार का यह निर्णय गरीब और वंचित वर्ग के लिए ऐतिहासिक जदयू पार्टी कार्यालय में हुई बैठक फोटो : जेडीयू : बिहारशरीफ जदयू पार्टी कार्यालय में शनिवार को बैठक में शामिल छात्र नेता व कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जदयू पार्टी कार्यालय में शनिवार को छात्र नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें जदयू के मुख्य प्रवक्ता डॉ. धनंजय कुमार देव व छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को राज्य की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एक समान 100 रुपए शुल्क तय करने और मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है। इस निर्णय से गरीब, मजदूर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवा...