फतेहपुर, अप्रैल 22 -- फतेहपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा जून माह में होंगी और एक जुलाई से सत्र का आगाज होगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी वेबसाइट व ऑफलाइन से भी आवेदन कर सकते है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत सात अप्रैल से सात मई तक यूपीएससी, यूपीपीसीएस, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेई सहित तमाम एक दिवसीय परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। साथ ही निशुल्क ऑफलाइन आवेदन के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय, राजकीय पुस्तकालय, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास, महिला बालिका फतेहपुर, राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास खागा व राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ खागा से...