मऊ, अप्रैल 8 -- मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समस्त वर्ग के इच्छुक अभ्यर्थी सात मई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा परिणाम/काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने की तिथि 07 से 20 जून तक होगी। वहीं कोचिंग का संचालन एक जुलाई से शुरू किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 9792386274, 7380666109, 9565846980 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन अभ्युदय संस्थान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फातिमा हॉस्पिटल के सामने और जिला समाज कल्याण में भी संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...