सीवान, अक्टूबर 15 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान अखबार की ओर से आयोजित किए जा रहे हिंदुस्तान ओलंपियाड जैसी प्रतिभा खोजी परीक्षा से विद्यार्थियों में भविष्य के प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। एक तरफ विद्यार्थियों को जहां अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वहीं दूसरी तरफ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए एक प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराया जाता है जिस से विद्यार्थियों को काफी कुछ सीखने और बेहतर करने का अवसर मिलता है। इसी क्रम में सोमवार को हथौड़ी स्थित विस्डम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाते हुए हिंदुस्तान ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अन्नपूर्णा मिश्रा ने वर्ग एक से आठवीं वर्ग तक के विद्यार्थियों को फॉर्म भरन...