कौशाम्बी, मई 5 -- माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जिले के हाईस्कूल व इंटर कालेजों में शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सोमवार को सिराथू सर्किल में रहे। इस दौरान उन्होंने कई विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केशरी सोमवार को विकास खण्ड कड़ा के राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा, गांधी मेमोरियल इंटर कालेज दारानगर व एएसबी इंटर कालेज सैनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ ही प्रश्न भी पूंछे। बच्चों के भविष्य को लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक भी किया। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को शैक्षिक पंचांग के अनुसार ही शिक्षण कार्य ...