सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, नगर प्रतिनिधि। हिंदुस्तान ओलंपियाड बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि जगाने के साथ-साथ पढ़ने और सीखने की भावना को विकसित करता है। इसमें भाग लेने से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद मिलती है। बच्चों को हर साल हिंदुस्तान ओलंपियाड का बेसब्री से इंतजार रहता है। हिंदुस्तान ओलंपियाड को लेकर आयोजित संवाद में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रबंधकों और निदेशकों ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों को अपनी तैयारी परखने का अवसर देती है। साथ ही आपका अपना अखबार हिंदुस्तान अखबार न सिर्फ खबरें परोसने का काम कर रहा है, बल्कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नई पीढ़ी को भविष्य की राह प्रशस्त कर रहा है। हिन्दुस्तान ओलंपियाड बच्चों के बौद्धिक स्तर, सामान्य ज्ञान और गणित...