गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- गाजियाबाद। जिले में युवाओं को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जा रही। इसके लिए कक्षाएं शुरू हो गई हैं। योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को निशुल्क कोचिंग दी जाती है। इसमें संघ लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जैसी प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षाओं के साथ, बैंकिंग, जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं की भी तैयारी कराई जाती है। छात्रों को अनुभवी शिक्षकों के साथ अधिकारियों द्वारा भी मार्गदर्शन दिया जाता है। ये अधिकारी अपने अनुभव और ज्ञान को छात्रों के साथ साझा करते हैं, जिससे उन्हें परीक्षा की चुनौतियों को समझने और उनसे निपटने में मदद मिलती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए यह योजना लाभक...