टिहरी, दिसम्बर 19 -- जनपद टिहरी गढ़वाल के छह प्रमुख विद्यालयों में शुक्रवार को प्रख्यात राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिले के लगभग 420 छात्र-छात्राओं ने पूरी तन्मयता और उत्साह के साथ सहभागिता की। हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन बीवीएस पब्लिक स्कूल, डीकेजी, एनटीआईएस, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर तथा टिहरी बाल परियोजना इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में किया गया। परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई, जिसमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने अनुशासित ढंग से भाग लिया। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने ओलम्पियाड परीक्षा को छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दृष्टिकोण से...