औरंगाबाद, अगस्त 12 -- सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए दूसरी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व 6 अगस्त को प्रथम प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी l प्रवेश परीक्षा में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l बिहार सरकार, बिहार राज्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र सच्चिदानन्द सिन्हा महाविद्यालय में संचालित होता है। इसमें पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बीएड, बैंकिंग की निशुल्क तैयारी कराई जाती है l प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के लिए जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र पर जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष मो. मसउद आलम एवं स...