लातेहार, मार्च 7 -- लातेहार संवाददाता। जिला समाहरणालय के सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरूवार को संपन्न हुई । बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्रों को जागरूक किया जायेगा। इसके लिए डीसी उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने जिले सभी हाईस्कूल एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने एवं फॉर्म भरो अभियान चलाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी, लातेहार को दिया है। उन्‍होने कहा कि सभी प्रखंड में ई- विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। ई- विद्यावाहिनी में शिक्षकों का जितना अटेंडेंस होगा उतना ही सैलरी मिलेगा। डीसी ने आगे कहा कि सरकार के द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा योजनाओ का लाभ छात्र व छात्राओ...