प्रयागराज, नवम्बर 25 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगी छात्र पर हमले के तीन साल बाद कैंट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सोनू यादव और हरिनाथ यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा किया है। राजापुर निवासी प्रतियोगी छात्र दिनेश चंद्र गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो अप्रैल 2022 की रात लगभग दस बजे वह सब्जी लेने के लिए गया था। रास्ते में पुरानी रंजिश में सोनू यादव और उसके रिश्तेदार हरिनाथ यादव ने सरिया व लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। दिनेश ने उसी समय डायल 112 को फोन की थी। बेली अस्पताल ले मेडिकल भी कराया गया। लेकिन, कैंट थाने में तहरीर के बावजूद एफआईआर नहीं दर्ज की गई। पुलिस के अधिकारियो...